Best Places to Celebrate New Year Party

New Year Celebration Destination 


Gujarat
Bird, Lesser Flamingo Gujarat 


दिसंबर के महीने में क्रिसमस और New Year की छुट्टियां होने वाली है, ऐसे में हम आपको कुछ खास जगह पर लेकर कर चलते है, जहा आप छुटियों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं, 



रन ऑफ कच्छ , गुजरात - यहां पर नए साल का, एक अलग ही अनुभव ले सकते हैं। खुले आसमान के नीचे, तारों के बीच खूबसूरत रेगिस्तान में चांद के नीचे ,रात का अनुभव, एक अलग ही अहसास कराती है। एक बार गुजराती खुशबू को करीब से महसूस जरूर करिए, और यहां छुट्टियों का आनंद लीजिए। यहां आप स्टेट करने के लिए टेंट करने के लिए टेंट ले सकते हैं। जिसकी कीमत 3000 से 4000  प्रति व्यक्ति में आप रहना, खाना,घूमना-फिरना और राजस्थानी लोक कला का आनन्द उठा सकते हैं।

Udaipur, City Palace,
Jai Singh Palace

उदयपुर, राजस्थान -  रेगिस्तान में अगर आप पहाड़ों का मजा लेना चाहते हैं। तो उदयपुर एक बार जरूर जाए। इसे झीलों का शहर भी बोला जाता है, और देश के रोमांटिक शहरों में से एक हैं। यहां गर्मियों में भी शाम को ठंड का एहसास होता है। यहां घूमने के लिए ,जल महल, जय सिंह महल, बाग, मंदिर देखने की बहुत सी चीजें हैं। यहां से आप संगमरमर की बनी हुई, बहुत सी वस्तुएं खरीद कर कर अपने साथ लेकर आ सकते हैं।

मसूरी - उत्तराखंड की खूबसूरत पहाड़ों की रानी
मसूरी, जहां आप कदम रखते हैं, तो बस दिल को मोह लेने वाली पहाड़े दिखती है, और बस कदम जैसे रुक जाते हैं, समय थम जाता है। रात के समय जैसे सितारे आपकी मुट्ठी में आने को बेचैन होते हैं। यह है, पहाड़ों की रानी मसूरी यहां घूमने के लिए कैंप्टी फॉल, कंपनी गार्डन, माल रोड , वैक्स म्यूजियम यदि बहुत-सी चीजे हैं

Trekking, Bhrigu Lake, Kullu, Manali
Manali

मनाली
- हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत सा जगह, जहां आप पहाड़ों के साथ-साथ  पैराग्लाइडिंग राफ्टिंग ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं। यहां चारों तरफ आपको दिसंबर के महीने में बर्फ ही बर्फ मिलेगा। मनाली में आप मनु टेंपल, हिडिंबा टेंपल, कुल्लू -मणिकरण, मालरोड, रोहतांग पास और सोलंग वैली जा सकते हैं। वैसे तो ज्यादा बर्फबारी के कारण रोहतांग पास और सोलंग वैली को बंद कर दिया जाता है। लेकिन अगर ज्यादा बर्फबारी नहीं हुई है, तो यह आपको खुला हुआ भी मिल सकता है


तो इस बार 3 से 4 दिन की छुट्टियों में आप इन खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं, यहां के कुछ होटलों में न्यू ईयर की अलग से पार्टी भी होती है। जहां पर सिंगर या डांसर को भी बुलाया जाता हैं।



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kachargarh Cave The Largest Natural Cave Of Asia

Goa Tourist Attractions in Hindi

Mandu Fort Hindustan Ka Dil Dekho