Jim Corbett - History Of Jim Corbett National Park
Jim Corbett भारत का सबसे पुराना और पहला नेशनल पार्क है, जिसे सन1936 मे लुप्त होते बाघो के देखभाल के लिए बनाया गया था। पहले इसका नाम Heli National Park था , जो उस समय के गवर्नर मरकम हेली के नाम पर रखा गया था, बाद मे इसका नाम जिम कॉर्बेट पड़ा। जेम्स ए. जिम कॉर्बेट एक भारतीय लेखक, दार्शनिक और एक बहुत अच्छे शिकारी भी थे, उस समय इस जंगल का एक खूंखार बाघ ने वहां के गावों में आतंक मचा रखा था, जिसके कारण बहुत से लोगों ने अपनी जान गवा दी, तब सर जिम कॉर्बेट ने उस बाघ को मार कर लोगों की जान बचाई, जिसके कारण बाद मे इस पार्क का नाम सन1957 मे हेली से बदलकर Jim Corbett National Park रखा गया।
Distance from Delhi to Jim Corbett
दिल्ली से जिम कॉर्बेट की दूरी 232 किमी है। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में लगभग 520 वर्ग किमी में फैला हुआ जिम कॉर्बेट वीकेंड टूर के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन होता है। वैसे तो आप जब चाहे जा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखना होगा कि बारिश के टाइम ना जाए क्योंकि यह पार्क बंद हो जाता है। बारिश के समय इस पार्क में कच्ची मिट्टी के रास्ते होने से फिसलन का डर बना रहता हैं।
Jeep Safari of Jim Corbett National Park
डर और रोमांच से भरी जीप की सवारी यहाँ पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती हैं। पार्क में जाने से पहले कैमरा को तैयार रखें, क्योंकि इसके बिना आप जंगल के खूबसूरत पलों को मिस कर देंगे। जब जीप रोड पर तेज रफ्तार से दौड़ती है, तो ठंडी हवा के झोकों के साथ डर और रोमांच दोनों से सामना होता है। यहां जीप सफारी को पांच ज़ोन में बांटा गया हैं -
1- जिम कॉर्बेट बिजरानी ज़ोन।
2- जिम कॉर्बेट झरना ज़ोन ।
3- जिम कॉर्बेट ढ़ेरा ज़ोन ।
4- जिम कॉर्बेट ढिकाला ज़ोन।
5- जिम कॉर्बेट दुर्गा देवी ज़ोन।
अधिकतर टूरिस्ट्स बीज़रानी ज़ोन से ही पार्क में घूमने निकलते हैं, यह रामनगर से 1 किमी पर है, और अधिकतर रिसॉर्ट भी इसी के आसपास होते हैं। पार्क में प्रवेश करते ही दिल और दिमाग रोमांचित हो उठता है, जब छलांगें लगाती हुई कोई हिरण आपके पास से गुजर जाए या किसी पंछी चहचाहट आपको आसमान मे देखने को मजबूर
कर दे। इस पार्क मे नीलगाय, भालू,सांभर, चीतल, हाथी और कई प्रकार के पंछियों के प्रजातियों को देखने का मौका मिलता है। और आखिर में जब तक आपको जिम कॉर्बेट के राजा बाघ जी आपको अपना दर्शन न दे, तब तक जीप सफारी की यात्रा पूरी नहीं होती।
|
Jim Corbett Jeep Safari |
Jim Corbett Jeep Safari Booking Contact Number and Cost
वैसे तो जिम कॉर्बेट के ऑफिशियल साइट https://www.corbettonline.uk.gov.in/पर एक महीने पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाती हैं, या फिर आप जिस रिसॉर्ट में रुकने का प्लान किया है, वहां से भी बुकिंग कर सकते हैं। एक पूरी जीप का ₹4500 चार्ज करते हैं, या प्रति व्यक्ति ₹600 जोकि ऑफिशियल साइट से थोड़ा ज्यादा होता हैं।
जिम कॉर्बेट कब जाए - बिजरानी गेट 15 अक्टूबर से ओपन हो जाता है पार्क जुलाई से सितंबर बारिश के टाइम में बंद रहता हैं।
रिसॉर्ट कहाँ बुकिंग करें - दो दिन का प्लान बहुत है, जिम कॉर्बेट घूमने के लिए कोशिश करें कि आप ढिकुली में रहने का इंतजाम करें, क्योंकि यहां के रिसॉर्ट कोसी नदी के किनारे बसे हुए हैं जो सूर्यास्त और सूर्योदय की खूबसूरती को दर्शाते हैं। अगर आप कुछ ज्यादा ही एडवेंचर्स चाहते हैं तो जिम कॉर्बेट पार्क के बीचो-बीच ढिकला गेस्ट हाउस है, जो बिल्कुल जंगल में है यहां पर आप अपने रुकने का इंतजाम कर सकते हैं यहां अधिकतर नेचर प्रेमी और फोटोग्राफर आपको मिल जाएंगे जो रात में यहा रुकना पसंद करते हैं।
Nice information
ReplyDeleteThanks
DeleteThanks
ReplyDeleteIt's very impressive post. Keep sharing
ReplyDeleteJim Corbett Resorts Packages | Jim Corbett Safari