Posts

Showing posts with the label Kullu Manali best tourist place

Famous Tourist Places of Kullu Manali

Image
कुल्लू मनाली के पर्यटक स्थल Tourist Places of Kullu Manali  Manali, Himachal Pradesh  कुल्लू मनाली पर्यटकों के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है, यहां घूमने के लिए हमें ज्यादा छुट्टियों की जरूरत नहीं पड़ती दो से तीन दिन में आराम से कुल्लू मनाली की सैर करके आ सकते हैं।  कुल्लू मनाली हिमाचल प्रदेश में बसा हुआ खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, कुल्लू और मनाली दोनों आस पास में बसे हुए हैं, इस कारण पर्यटक जब भी मनाली आते हैं तो कुल्लू भी घूम लेते हैं। यह खूबसूरत हिल स्टेशन विशाल पर्वतों और बर्फ़ों से हमेशा ढका हुआ रहता है, साथ में देवदार के घने जंगल इसकी खूबसूरती को दुगुना बढ़ा देते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको कुल्लू मनाली टूर की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें कुल्लू मनाली के पर्यटक स्थल, होटल, कब जाना चाहिए और क्या देखना चाहिए सब कुछ।   कुल्लू मनाली का इतिहास  मनाली का नाम हिंदुओं के प्रसिद्ध कानूनविद मनु के नाम पर रखा गया है, पहले इसका नाम मनु आलिया हुआ करता था।   कुल्लू मनाली के पर्यटक स्थल Tourist Places of Kullu Manali  कुल्लू मनाली को त...