Posts

Showing posts with the label Talbehat haunted Fort

Talbehat Fort The Most Haunted Places of India

Image
Talbehat Fort सीने में कई रहस्य को समेटे हुए हैं  Talbehat Fort भारत में ऐसे बहुत से हौंटेड प्लेस    हैं जहां सूर्यास्त के बाद जाना मना है। उन्हीं में से एक तालबेहात का किला है, जो खूबसूरत वास्तुकला और विशाल होने के साथ-साथ अपने सीने में कई रहस्य को समेटे हुए है।  India's Most Haunted Place In Hindi  कहा जाता है कि 150 साल पहले यहां पर बहुत बड़ी अनहोनी घटना हुई थी, जिसने इस किले के भाग्य को बदल कर रख दिया और इसे एक   हौंटेड प्लेस का नाम दे दिया गया। Mansarovar Lake उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित इस तालबेहात गांव में करीब 200 साल पुराना एक किला है। जो तालबेहात किला हौंटेड प्लेस के नाम से प्रसिद्ध है। सन 1850 के आसपास ललितपुर जिला भानपुर के राजा मर्दन सिंह थे, वे तालबेहात कभी कभार आते-जाते रहते थे इसीलिए तालबेहात में उन्होंने एक सुंदर किला बनवाया था। Mandu Fort मांडू किले की रहस्यमय कहानी http://safarekyatra.blogspot.com/2020/06/mandu-fort.html प्रहलाद सिंह, जो मर्दन सिंह के पिता थे, वह यहां पर रहा करते थे। मर्दन सिंह ने 1857 ...