Nainital पहाड़ों के बीच मे तालों का शहर नैनीताल

उत्तराखंड की पहाड़ियों में बसा एक खूबसूरत पर्यटन स्थल नैनीताल, जो कुमाऊँ पहाड़ों के बीचों - बीच मैंगो आकार के झील के चारों तरफ बसा हैं। इस झील का नाम नैनीताल की देवी "नैना देवी" के नाम पर नैनी झील रखा गया हैं। नैनीताल एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जो दिल्ली से पास होने के कारण यहा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती हैं, यह जगह हनीमून कपलस के लिए  घूमनें के फेवरेट जगहों मे से एक रहता हैं।

नैनी झील - नैनीताल का मुख्य आकर्षण नैनी झील है, यह नैनीताल के बीचों बीच और माल रोड के किनारे बसा हुआ पर्यटको का मुख्य आकर्षण का केंद्र हमेशा से रहा हैं, यहाँ इस झील में नौकायन का बढ़िया इंतजाम रहता है। नैनी झील को शास्त्रों में त्रिऋषि सरोवर के नाम से भी जाना जाता हैं। पुराणों के अनुसार जब नैनीताल मे कुछ ऋषि मुनियों को जब काही पनि नहीं मिला तो उन्होने यहाँ गढ़ा खोदकर मानसरोवर का पानी लाकर यहाँ रख दिया। इस कारण इसके जल का भी अलग महत्व हैं। 

नैना देवी मंदिर - यह मंदिर नैनी झील के किनारे पर बसा हुआ हैं, माना जाता हैं, कि यहा देवी सती के नेत्र गिरे थे, जब भगवान शिव सती के मृत देह को लेकर कैलाश पर्वत जा रहे थे। सन1880 में यह मंदिर नस्ट हो गया था, फिर से इसको बनाया गया है, देवी सती के यहाँ नेत्र गिरने के कारण यहाँ नैना देवी मंदिर कि स्थापना कि गई, जो शक्तिपीठ का हिस्सा है। 

Comments

Popular posts from this blog

Mandu Fort Hindustan Ka Dil Dekho

Talbehat Fort The Most Haunted Places of India

Jeep Safari At Jim Corbett National Park