Jeep Safari At Jim Corbett National Park

Jim Corbett - An Adventurous Jeep Safari जिम कॉर्बेट का खयाल आते ही मन मे जीप सफारी और Adventure Activity करने का मन मचल उठता है और बस बैग पैकिंग शुरू हो जाती है, उस ख्याल को हकीकत मे उतारने के लिए। Jim Corbett Jeep Safari Jim Corbett - History Of Jim Corbett National Park Jim Corbett भारत का सबसे पुराना और पहला नेशनल पार्क है, जिसे सन1936 मे लुप्त होते बाघो के देखभाल के लिए बनाया गया था। पहले इसका नाम Heli National Park था , जो उस समय के गवर्नर मरकम हेली के नाम पर रखा गया था, बाद मे इसका नाम जिम कॉर्बेट पड़ा। जेम्स ए. जिम कॉर्बेट एक भारतीय लेखक, दार्शनिक और एक बहुत अच्छे शिकारी भी थे, उस समय इस जंगल का एक खूंखार बाघ ने वहां के गावों में आतंक मचा रखा था, जिसके कारण बहुत से लोगों ने अपनी जान गवा दी, तब सर जिम कॉर्बेट ने उस बाघ को मार कर लोगों की जान बचाई, जिसके कारण बाद मे इस पार्क का नाम सन1957 मे हेली से बदलकर Jim Corbett National Park रखा गया। Jim Corbett Jeep Safari Distance from Delhi to Jim Corbett दिल्ली से जिम कॉर्बे...