Posts

Showing posts with the label Second Great Wall of the World kha hai

Kumbhalgarh Fort The Second Largest Wall In The World

Image
Kumbhalgarh Fort The  Second  Great Wall in the World Kumbhalgarh Fort राजस्थान ...इसका नाम आते ही हमारे दिमाग में जो पहली  तस्वीर आती है , वह है वीरों की भूमि और उनके द्वारा बनाए गए किले और महल । हम आपको, एक ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि इंडिया का The great wall या Second Great Wall of the World कहा जाता है। मतलब चीन के बाद यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा दीवार है। हाल में ही  UNESCO ने World Heritage Site  के लिस्ट में इसको शामिल भी किया हैं। Kumbhalgarh Fort - Rajasthan  कुंभलगढ़ किला  - राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित, जिसे राणा कुंभा ने 13 मई 1459 को निर्माण करवाया था। जहां पर वीर महाराणा प्रताप का जन्म हुआ, और यही पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान देकर उदय सिंह का पालन पोषण किया था। ये वही कुंभलगढ़ है, जो कि बार-बार शत्रुओं के आक्रमण के बाद भी अजेय रहा। क्यों ना हो, यहां इस किले में एक से एक वीरों ने जन्म जो लिया। Largest wall of the world  कुंभलगढ़  किले के चारों तरफ बहुत बड़ी दीवार बनाई...