Kumbhalgarh Fort The Second Largest Wall In The World


Kumbhalgarh Fort The Second Great Wall in the World


Kumbhalgarh Fort


राजस्थान...इसका नाम आते ही हमारे दिमाग में जो पहली तस्वीर आती है, वह है वीरों की भूमि और उनके द्वारा बनाए गए किले और महल

हम आपको, एक ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि इंडिया का The great wall या Second Great Wall of the World कहा जाता है। मतलब चीन के बाद यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा दीवार है। हाल में ही UNESCO ने World Heritage Site के लिस्ट में इसको शामिल भी किया हैं।

Kumbhalgarh Fort - Rajasthan 

कुंभलगढ़ किला - राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित, जिसे राणा कुंभा ने 13 मई 1459 को निर्माण करवाया था। जहां पर वीर महाराणा प्रताप का जन्म हुआ, और यही पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान देकर उदय सिंह का पालन पोषण किया था। ये वही कुंभलगढ़ है, जो कि बार-बार शत्रुओं के आक्रमण के बाद भी अजेय रहा। क्यों ना हो, यहां इस किले में एक से एक वीरों ने जन्म जो लिया।


Largest wall of the world 

कुंभलगढ़ किले के चारों तरफ बहुत बड़ी दीवार बनाई गई हैं, जिस पर 8 घोड़े एकसाथ दौड़ सकते है, यह 36 किमी लम्बी और 15 फिट चौड़ी हैं। उस समय यह मेवाड़ की राजधानी हुआ करती थी, क्योंकि उस समय मुगलों का आक्रमण बार-बार मेवाड़ पर हो रहे थे,इस कारण राणा कुंभा से लेकर महाराजा राज सिंह का परिवार इसी दुर्ग में रहा करते थे।


यह Kumbhalgarh Fort  चारों तरफ से अरावली के पहाड़ों से घिरा हुआ, एक वीर की भांति गर्व से सीना ताने हुए खड़ी है। 36 किलोमीटर में फैला हुआ यह किला आज भी अपने युद्ध के जख्मों की दास्तां बयां करती है। इस दुर्ग में बादल महल है, जहां से आप आसमान में खूबसूरत बादलों का नजारा ले सकते हैं। इसके बाद कुंभा महल है, जहां की छोटी लेकिन चौड़ी खिड़कियों पर बैठ कर जून- जुलाई के गर्मियों में भी ठंडी- ठंडी हवाओं का अरावली के खूबसूरत पहाड़ो के देखने का आनंद ले सकते हैं, जोकि बहुत ही मनमोहक होती है। इस महल को वातानुकूलित प्रद्धति अनुसार बनाया  गया है।



शाम होते ही कुंभलगढ़ किला खूबसूरत रोशनीयों में नहा जाता है। यहां पर शाम को Light and Sound Show का आयोजन किया जाता है, जहां पर कुंभलगढ़ किले के वीरों का इतिहास का वर्णन किया जाता है। इस किले में सबसे प्राचीन शिव मंदिर भी है,जिसकी बहुत मन्न्यता है।

कुंभलगढ़ कैसे जाए - दिल्ली से 600 किमी है। कुंभलगढ़ से निकटतम रेलवे स्टेशन स्टेशन उदयपुर या फालना है यहां से 2 घंटे लगते हैं कुंभलगढ़ जाने में। 

होटल व रेसॉर्ट - कुंभलगढ़ में भी होटल और रिसॉर्ट की व्यवस्था है आप चाहे तो वहीं रहने की व्यवस्था कर सकते हैं।

किला खुलने का समय - 9am - 6pm

प्रवेश शुल्क -  ₹ 5 -10

वीडियो फोटोग्राफी -25

लाइट एंड साउंड शो शुल्क -सोम से शुक्र ₹75/ शनि व रवि  ₹100

कुंभलगढ़ के आसपास में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, हल्दीघाटी, रणकपुर सैर सपाटे के लिए बहुत खूबसूरत जगह है।
    --------------------------------------------


Comments

Popular posts from this blog

Kachargarh Cave The Largest Natural Cave Of Asia

Goa Tourist Attractions in Hindi

Mandu Fort Hindustan Ka Dil Dekho