Famous Tourist Places of Kullu Manali

कुल्लू मनाली के पर्यटक स्थल Tourist Places of Kullu Manali 


Manali himachal pradesh
Manali, Himachal Pradesh 


कुल्लू मनाली पर्यटकों के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है, यहां घूमने के लिए हमें ज्यादा छुट्टियों की जरूरत नहीं पड़ती दो से तीन दिन में आराम से कुल्लू मनाली की सैर करके आ सकते हैं। 


कुल्लू मनाली हिमाचल प्रदेश में बसा हुआ खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, कुल्लू और मनाली दोनों आस पास में बसे हुए हैं, इस कारण पर्यटक जब भी मनाली आते हैं तो कुल्लू भी घूम लेते हैं। यह खूबसूरत हिल स्टेशन विशाल पर्वतों और बर्फ़ों से हमेशा ढका हुआ रहता है, साथ में देवदार के घने जंगल इसकी खूबसूरती को दुगुना बढ़ा देते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको कुल्लू मनाली टूर की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें कुल्लू मनाली के पर्यटक स्थल, होटल, कब जाना चाहिए और क्या देखना चाहिए सब कुछ। 

 कुल्लू मनाली का इतिहास 

मनाली का नाम हिंदुओं के प्रसिद्ध कानूनविद मनु के नाम पर रखा गया है, पहले इसका नाम मनु आलिया हुआ करता था।  

कुल्लू मनाली के पर्यटक स्थल Tourist Places of Kullu Manali 

कुल्लू मनाली को तीन पहाड़ियों ने अपने घेरे मे छुपा रखा है। एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन होने के कारण यहां पर्यटकों का आवागमन बहुत ज्यादा होता है, विशेषकर हनीमून कपल्स का, दो या तीन दिन की वीकेंड छुट्टियां में लोग यहाँ पर खींचे चले आते हैं । 

रोहतांग पास/ Rohtang Pass मनाली का सबसे लोकप्रिय जगह है, यहां पर हर कोई बर्फबारी और एडवेंचर का लुत्फ उठाना चाहता है। बर्फ से ढकी पहाड़ियां खूबसूरती की मिसाल होती हैं, रोहतांग पास जाने के लिए सबसे अच्छा टाइम अप्रैल से नवंबर तक होता है। इस समय टेंपरेचर ना ज्यादा और ना कम होता है, इस कारण  पर्यटक यहां पर ज्यादा आते हैं। नवंबर से लेकर मार्च तक विंटर सीजन में ज्यादा बर्फबारी होने के कारण इसको बंद कर दिया जाता है। यह मनाली से 52किमी की दूरी पर हैं। 

कुल्लू/ Kullu - खूबसूरत घाटियों मे बसा हुआ कुल्लू हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा पर्यटक स्थल है, जो अपनी विश्वप्रसिद्ध दशहरे के लिए बहुत फेमस हैं। कुल्लू का पुराना नाम कुलंठपीठ था, यहाँ पर 17वीं शताब्दी का श्री रघुनाथजी का टेंपल हैं। यहाँ 14 किमी की राफ्टिंग पर्यटकों के लिए व्यास नदी पर होती हैं, यह मनाली से 53किमी की दूरी पर हैं।  


मणिकरण साहिब/ Manikaran Sahib - यहाँ प्रसिद्ध गुरुद्वारा है जो सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थानों में से एक है। यह गुरुद्वारा गुरु नानक जी से संबंधित है यही पास में ही एक गर्म पानी का झरना भी है, जो पर्यटको के आकर्षण का केंद्र होता है। 


rohtang pass Manali
Rohtang Pass, Manali


सोलंग वैली/ Sollong Valleyरोहतांग पास के जैसे यहाँ भी चारों ओर आपको बर्फ ही बर्फ दिखाई देगी, यह पर्यटकों की सबसे खास और मनमोहक जगह है। यहां पर एडवेंचर स्पोर्ट्स, पैराग्लाइडिंग, रोपवे, दूरबीन ट्रेकिंग और पैराशूट जैसे एडवेंचर्स गेम बहुत होते हैं। यह मनाली से 14किमी की दूरी पर हैं। 


Kasol, Manali
Kasol, Manali

कसोल/ Kasol - मनाली से 78 किलोमीटर दूर पार्वती घाटी में बसा हुआ एक छोटा सा गांव है, जो पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होता है। यहां पर वैली ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर्स गेम बहुत होते हैं एडवेंचर्स के शौकीन अधिकतर यहां पर आप को दिख जाएंगे यहां कैंप में रहने वालों की भी भीड़ होती है।

Hadimba Temple Manali
Hadimba Temple Manali

ओल्ड मनाली/ Old Manali - यह जगह खाने-पीने के शौकीन और खरीदारी के लिए विशेष तौर पर प्रसिद्ध है यहां पर बहुत सी यूरोपियन कैफे और रेस्टोरेंट आपको मिल जाएंगे। यह मॉल रोड के किनारे बसा हुआ है इस कारण यहां पर शाम को घूमने वालों की बहुत भीड़ होती है। ओल्ड मनाली में पर्यटक स्थलों में हिडिंबा मंदिर, वशिष्ठ मंदिर, द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, जोगिनी वाटरफ़ॉल, मनु टेंपल यहां पर घूमने के लिए और भी बहुत से जगह है।   

कुल्लू मनाली में घूमने के लिए अच्छा समय - वैसे तो देखा जाए तो साल भर यहां लोगों की भीड़ बनी रहती है लेकिन फिर भी मार्च से लेकर अक्टूबर तक का महीना यहां घू मने के लिए बहुत सुहावना होता है मई-जून में यहां पर बहुत भारी  संख्या में पर्यटकों का जमावड़ा लगता है क्योंकि इस समय अधिकतर स्कूलों में छुट्टी होने के कारण सब परिवार समेत छुट्टियां मनाने स्टेशन पर आते हैं। जब ठंड शुरू होती है, तो बर्फबारी ज्यादा होने लगती है जिसके कारण यहां पर पर्यटकों को दिक्कत होने लगता है। रोहतांग पास सोलंग वैली जैसी खूबसूरत पर्यटक स्थल बंद कर दिए जाते हैं क्योंकि बर्फबारी ज्यादा होने के कारण अधिकतर पर्यटक फंस जाते हैं लेकिन फिर भी दिसंबर से मार्च तक में बहुत से पर्यटक सिर्फ बर्फबारी का मजा लेने के लिए इन हिल स्टेशन पर जाते हैं। 

कुल्लू मनाली में रुकने का स्थान वैसे तो हिमाचल गवर्नमेंट का पर्यटक गेस्ट हाउस भी है, जहाँ आप ऑनलाइन बुकिंग करके जा सकते हैं, यह सस्ता और बढ़िया होता है, फिर भी अगर आप प्राइवेट होटल में रुकना चाहते हैं तो कोशिश करें कि आप ओल्ड मनाली में रुकें क्योंकि यहां पास में शॉपिंग और खाने-पीने का पूरा इंतजाम होता है शाम को आप मॉल रोड पर घूमने का मजा भी ले सकते हैं मनाली में होटल ज्यादा महंगे नहीं है यहां बजट होटल भी आपको 500 से लेकर 1000 रुपए में मिल जाएंगे, जो कि बहुत ही साफ-सुथरे होते हैं, यहां व्यास नदी के किनारे आपको कॉटेज भी सस्ते में मिल जाते हैं।

दिल्ली से मनाली कैसे जाएं - दिल्ली से मनाली की दूरी 535किमी हैं। दिल्ली से मनाली के लिए गवर्नमेंट और प्राइवेट वोल्वो चलती है, जो कि रात भर की यात्रा है, अगर आप ट्रेन से मनाली जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले दिल्ली से पठानकोट पहुंचना पड़ेगा फिर वहां से मनाली प्राइवेट टैक्सी से जाना होगा, जोकि 285 किलोमीटर दूर है। 




Comments

  1. Very good post. Highly informative for travellers who want to visit Kullu and Manali. Keep up the good work.

    ReplyDelete
  2. nice article..really liked while reading.
    Good job..keep it up..
    you may also visit my blog by clicking below..


    I Am Malala

    ReplyDelete
  3. Thank a lot for this post that was very interesting. Keep posting like those amazing posts, this is really awesome :)

    Goa Car Rental
    Car Hire in Goa
    Car Rental in Goa Calangute
    Car Rental in Goa Vasco

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kachargarh Cave The Largest Natural Cave Of Asia

Goa Tourist Attractions in Hindi

Mandu Fort Hindustan Ka Dil Dekho