Dekho Apna Desh Free Trip by Government

Dekho Apana Desh देखो अपना देश



क्या आप जानते हैं? कि आपके घूमने फिरने का ख़र्च अब सरकार देगी।

घूमना फिरना किसको पसन्द नही। हर कोई नये-नये जगहों पर घूमने का शौक़ रखता हैं, लेकिन बजट बिगड़ने के कारण बहुत कम यात्रा कर पाते है। अब इसी शौक़ को ध्यान में रखकर सरकार ने इस योजना "देखो अपना देश" की शुरुआत की है, कि आप अपने घूमने का शौक़ भी पूरा कर ले और पर्यटन विभाग को बढ़ावा भी मिल जाये।

         फोटो स्रोत- पर्यटन मंत्रालय

देखो अपना देश

"देखो अपना देश" जैसा कि नाम से ही लगा रहा है, कि आज हम देश देखने की बात कर रहे है।जी हां, भारत सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से इस योजना की शुरुआत हाल में ही की गई है।

The Taj Mahal, India, Love, Travel, Tour
Taj Mahal, India


केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने "देखो अपना देश" पर्यटन योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मकसद देश के अंदर पर्यटन को बढ़ावा देना है। जिससे ज़्यादा से ज्यादा लोग मनमोहक पर्यटन स्थलों की सैर कर सकें। लेेेकिन यह योजना 2022 तक ही है। अगर आप घूमने के शौक़ीन हैं तो, उठिये और बैग पैकिंग शुरू कर लीजिए।
फोटो स्रोत - पर्यटन मंत्रालय

"देखो अपना देश" Dekho Apna Desh नियम क्या है?

इस योजना में कोई भी भाग ले सकता है, इसके लिए आपको भारतीय पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन यानी शपथ पत्र भरना होगा, जिसमें आपको अपना पूरा ब्यौरा देना होगा, और इस रजिस्ट्रेशन के एक साल के अंदर आपको 15 पर्यटन स्थलों की यात्रा पर जाना होगा, जो आपके राज्य से बाहर हो। फिर आपको, उस जगहों की फ़ोटो खींच कर, हर बार पर्यटन विभाग इस वेबसाइट पर डालना होगा। ध्यान रखें, सभी फोटोज़ 'अतुल्य भारत' के थीम पर खींची गई हो। आपको इस यात्रा के पूरे ख़र्च का ब्यौरा आपको अपलोड भी करना होगा। इसका मतलब आपको अपने यात्रा में खर्च किये गए प्रत्येक बिल को, संभाल कर रखना होगा। तभी आपको सरकार की तरफ से उस यात्रा का खर्च दिया जाएगा।
               
अगर आप अपने राज्य में ही यात्रा पर जाते हैं तो इस योजना का लाभ नही मिलेगा।




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kachargarh Cave The Largest Natural Cave Of Asia

Goa Tourist Attractions in Hindi

Mandu Fort Hindustan Ka Dil Dekho