Kanatal Best Places To Visit
कनाताल - लेह लद्दाख की खूबसूरती यहाँ पर हैं। पहाड़ और देवदार के जंगलों में स्थित कनाताल एक खूबसूरत लेकिन छोटा पर्यटन स्थल है।
Kanatal, Uttrakhand |
कनाताल , Delhi से 300 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ यह पर्यटन स्थल बहुत ही खूबसूरत हैं। अगर आप शांति की तलाश में हैं, शहरी जीवन से दूर, भीड़-भाड़ से अलग, कुछ समय अपने लिए जीना चाहते हैं, तो कानाताल आपके लिए एक परफेक्ट जगह होगी।
New Delhi से सुबह की ट्रेन का या अपने गाड़ी का सफर, दोपहर में जाकर देहरादून में खत्म होगा। अगर ट्रेन से है तो देहारादून मे टैक्सी से Kanatal का सफर आपको तय करना होगा। जोकि ढाई से तीन घंटे का हैं, और अगर अपनी गाड़ी है तो कुछ खाने पीने के बाद यहा से निकल लीजिये।
देहारादून से निकलते ही घुमावदार रास्ते और पहाड़िया आपको अपने आग़ोश में लेना शुरू कर देंगी। मसूरी की खूबसूरत पहाड़ों और घुमावदार रास्ते को देखते-देखते धनोल्टी और फिर कानाताल कब पहुंच जाएंगे, आपको पता भी नहीं चलेगा।
यहाँ शाम को सनसेट का जो नजारा होता है, वो शब्दों में बयान नही किया जा सकता। ऐसा लगता हैं, कि चारों तरफ़ एक सुनहरी चादर पहाड़ो पर फैला दी गई हो, लेकिन ध्यान रहे, फोटो लेना मिस मत करिएगा वरना बाद मे पछताने के सिवा कुछ नही होगा। यहाँ के कैम्प/होटल की तरफ से रात में खुले आसमान के नीचे, बोन फायर, म्यूजिक और लोकल लोकनृत्य का आयोजन भी किया जाता है। जोकि, बहुत ही आनंददायक होता है।
कानाताल में दर्शनीय स्थल Tourist Place In Kanatal
Codia Jungle, kanatal |
कोडीया जंगल Codia Jungle - यह कानाताल से 6 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां भी कॉर्बेट जीप सफारी की तरह, जंगल की सैर पर जा सकते है, लेकिन यहा बहुत कम वन्य पशु पक्षी दिखते हैं। लंबे-घने देवदार के खूबसूरत पेड़ों के बीच जीप सफारी बहुत रोमांचक होता है।करीब 2 से 3 घण्टे सफ़ारी में लगते है। इन जंगलो की फोटोग्राफी बहुत ही खूबसूरत होती हैं
सुरकंडा देवी मंदिर Surkanda Devi Temple - यह मन्दिर कानाताल से एक किलोमीटर की दूरी पर है। यह खूबसूरत मंदिर माता सती को समर्पित है, जो कानाताल - चम्बा रोड पर है। यह मन्दिर ऊंची पहाड़ियों पर स्थित है, जहां से आप पूरे चंबा और कानाताल का नजारा देख सकते हैं। यहाँँ जानेे लिए रोपवे या सीढ़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टिहरी बांध Tehri Dam - कानाताल से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। टेहरी बांध, यह जगह उत्तराखंड के सुंदर पहाड़ियों में सिर्फ आपको नहीं ले जाता, बल्कि ऐसा लगता हैं, कि लेह-लद्दाख की अद्भुत वादियों में आ गये हो। खूबसूरत नीला आकाश, ऊंची घनी पहाड़ियां और साफ सुंदर झील, प्रकृति का यह अद्भुत नजारा, दिल और दिमाग दोनों को सुकून से भर देता हैं और नज़रे प्रकृति से हटती नही। इस जगह पर आप बोटिंग का जमकर लुफ़्त उठा सकते हैं।
Tehri Dam, Uttrakhand |
Camping In Kanatal With Adventure Activity
₹1500 से 2000 तक प्रति व्यक्ति कैंप चार्ज होता हैं , यह कॉस्ट एक रात और दो दिन के लिए होता है। जिसमें आप सभी Adventures Games को एंजॉय कर सकते हैं , इसके साथ ही सुबह का ब्रेकफ़ास्ट , चाय या कौफ़ी और दोपहर का लंच सब शामिल होता है, साथ में रात को बोर्न फायर म्यूजिक के साथ खुले आसमान के नीचे एंजॉय करने का एक अलग ही अहसास दिलाता है।
कैसे जाएं कानाताल - नई दिल्ली से देहरादून तक ट्रेन और हवाई मार्ग दोनों का विकल्प मौजूद है देहरादून से आपको टैक्सी लेकर कानाताल जाना होगा।
Nice
ReplyDeleteIt's Really an Interesting article Thanks for sharing This article About Kanatal Leh Ladakh
ReplyDeleteGood article
ReplyDeleteThank you
DeleteThanks
ReplyDelete