बर्फ़बारी में घूमने की जगह




बर्फ़बारी में घूमने की जगह

दिल्ली के आसपास इन हिल स्टेशनों पर बर्फ़बारी जमके हो रही है आजकल। अगर आप बर्फबारी के शौकीन हैं, तो इन सर्दियों में आपके पास बर्फबारी का मज़ा लेने का पूरा मौका है। और वह भी दिल्ली के आस-पास के इलाकों में। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जमकर बर्फबारी हो रही है, और ये जगहें दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है।

शिमला
दिल्ली से 8 से 9 घंटे का सफर, आपको शिमला में पहुंचा सकती है। इस समय शिमला और कुफरी के इलाकों में स्नोफॉल के साथ-साथ बर्फ की मोटी परतें भी आपका स्वागत करती मिलेंगी। स्नोफॉल के इस दौरान पूरा शहर बर्फ की सफेद चादर से ढक जाता है। बर्फबारी का मज़ा लेने के अलावा आप यहां अडवेंचरस ऐक्टिविटीज़ में भी हिस्सा ले सकते हैं।


मनाली
हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली, दिल्ली से रात भर का सफर है। मनाली के मॉल रोड से लेकर रोहतांग पास में सिर्फ बर्फ़ ही बर्फ  मिलेंगी। इस समय बर्फ देखने के लिए आपको रोहतांग भी जाने की जरूरत जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वैसे ज्यादा स्नोफॉल के कारण सुरक्षा की दृष्टि से, रोहतांग पास को बंद कर दिया जाता है इस समय।

कौसानी
नवंबर-दिसंबर में कौसानी में भी बर्फबारी होती है आप यहाँ का भी प्लान बना सकते हैं। पर्यटन की दृष्टि से , और दिल्ली के पास होने के कारण,  कौसानी भी पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। या छोटा सा हिल स्टेशन स्टेशन हिल स्टेशन स्टेशन है लेकिन बहुत ही खूबसूरत है।


औली
उत्तराखंड में स्थित औली बर्फबारी और स्कीइंग के लिए काफी मशहूर है। इतना ही नहीं यहां सबसे ऊंचा मनुष्य द्वारा बनाया गया लेक भी है। सबसे जरूरी बात की औली जाने के लिए आपको जाने के लिए आपको शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए क्योंकि यहां बहुत ठंड पड़ती है अगर आपको ठंड से परेशानी होती है तो आपको मोटे गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ेगी। यहां पर बेहतर होगा कि आप ज्यादा स्नोफॉल के टाइम छोटे बच्चों को अपने साथ लेकर न जाये।


नैनीताल
​दिल्ली से 7 से 8 घंटे की दूरी पर नैनीताल लेको का छोटा-सा हिल स्टेशन है। यहां ज्यादा बर्फबारी नहीं होती है, लेकिन नवंबर दिसंबर और जनवरी के महीने में यहां भी थोड़ी बहुत बर्फ़बारी हो जाती है
 

Comments

Popular posts from this blog

Goa Tourist Attractions in Hindi

Talbehat Fort The Most Haunted Places of India

Kachargarh Cave The Largest Natural Cave Of Asia