Dekho Apna Desh Free Trip by Government
Dekho Apana Desh देखो अपना देश क्या आप जानते हैं? कि आपके घूमने फिरने का ख़र्च अब सरकार देगी। घूमना फिरना किसको पसन्द नही। हर कोई नये-नये जगहों पर घूमने का शौक़ रखता हैं, लेकिन बजट बिगड़ने के कारण बहुत कम यात्रा कर पाते है। अब इसी शौक़ को ध्यान में रखकर सरकार ने इस योजना " देखो अपना देश" की शुरुआत की है, कि आप अपने घूमने का शौक़ भी पूरा कर ले और पर्यटन विभाग को बढ़ावा भी मिल जाये। फोटो स्रोत- पर्यटन मंत्रालय देखो अपना देश "देखो अपना देश" जैसा कि नाम से ही लगा रहा है, कि आज हम देश देखने की बात कर रहे है।जी हां, भारत सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से इस योजना की शुरुआत हाल में ही की गई है। Taj Mahal, India केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने " देखो अपना देश" पर्यटन योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मकसद देश के अंदर पर्यटन को बढ़ावा देना है। जिससे ज़्यादा से ज्यादा लोग मनमोहक पर्यटन स्थलों की सैर कर सकें। लेेेकिन यह योजना 2022 तक ही है। अगर आप घूमने के शौक़ीन हैं तो, उठिये और बैग पैकिंग शुरू कर लीजिए। फोटो स्रोत - पर्यटन मंत्राल