बर्फ़बारी में घूमने की जगह
बर्फ़बारी में घूमने की जगह दिल्ली के आसपास इन हिल स्टेशनों पर बर्फ़बारी जमके हो रही है आजकल। अगर आप बर्फबारी के शौकीन हैं, तो इन सर्दियों में आपके पास बर्फबारी का मज़ा लेने का पूरा मौका है। और वह भी दिल्ली के आस-पास के इलाकों में। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जमकर बर्फबारी हो रही है, और ये जगहें दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है। शिमला दिल्ली से 8 से 9 घंटे का सफर, आपको शिमला में पहुंचा सकती है। इस समय शिमला और कुफरी के इलाकों में स्नोफॉल के साथ-साथ बर्फ की मोटी परतें भी आपका स्वागत करती मिलेंगी। स्नोफॉल के इस दौरान पूरा शहर बर्फ की सफेद चादर से ढक जाता है। बर्फबारी का मज़ा लेने के अलावा आप यहां अडवेंचरस ऐक्टिविटीज़ में भी हिस्सा ले सकते हैं। मनाली हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली, दिल्ली से रात भर का सफर है। मनाली के मॉल रोड से लेकर रोहतांग पास में सिर्फ बर्फ़ ही बर्फ मिलेंगी। इस समय बर्फ देखने के लिए आपको रोहतांग भी जाने की जरूरत जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वैसे ज्यादा स्नोफॉल के कारण सुरक्षा की दृष्टि से, रोहतांग पास को बंद कर दिया