Kachargarh Cave The Largest Natural Cave Of Asia
कचारगढ़ गुफ़ा, यहाँ दिन में भी डर का माहौल रहता है। क्या कभी आपने सुना है? इसके बारे में.... Photo source Google कचारगढ़ नाम सुनकर आपको लग रहा होगा, कि हम आपको क्यों ऐसे जगह के बारे मे बता रहे हैं , जो देखने लायक है ही नही, किसी ऐसे जगह के बारे में क्यों बात कर रहे है। जहां कचड़ों का जमावड़ा होगा, जहां आपको जाने से पहले कई बार सोचना होगा, कि ऐसे जगह पर क्यों जाएं। लेकिन नहीं, ठीक उलट हम आपको इसकी खूबसूरती के बारे में, आज बताने वाले है। Photo source Google भारत में स्थित कचारगढ़ एशिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक गुफा है। जो महाराष्ट्र के बॉर्डर पर स्थित गोंदिया जिले में है। यह गाँव नक्सलवादी इलाके में पड़ता है, लेकिन फिर भी यह एक खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप मे मशहूर हैं। यहां आस-पास की हरयाली और प्रकृतिक खूबसूरती के कारण यह जगह देखने लायक है। यही कारण है, कि गोदिया आदिवासियों के सिवा बाकी पर्यटक भी यहां खिंचे चले आते है। कचारगढ़ गोदिया आदिवासियों एक तीर्थ स्थान भी है। कचारगढ़ गोंदिया जाति के देवताओं का निवास स्थान होने के कारण, यह तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। Photo sourc