Goa Tourist Attractions in Hindi
गोवा के पर्यटन स्थल Goa Goa , Honeymoon couples की फेवरेट जगह, जहाँ बीच की खूबसूरती, Paragliding की मस्ती, और समंदर की लहरें सब कुछ यहां पर है। गोवा , भारत के महशूर पर्यटन स्थलों में से एक, जहाँ हर उम्र के लोग जाना पसन्द करते हैं। बड़े हो या बच्चे गोवा के बीच पर हर कोई समुद्र की लहरों के साथ खेलता नज़र आता है। Goa जाने का समय अक्टूबर से मार्च का समय गोवा जाने के लिए सबसे अच्छा होता है। इस दौरान देश-विदेश के पर्यटकों की भारी भीड़ यहाँ उमड़ती है। यूं समझिए कि, यह समय गोवा पर्यटन का हाई सीज़न होता है। गोवा के पर्यटन स्थल पालोलेम बीच Palolem Beach –पालोलेम बीच दक्षिण गोवा के कानाकोना में स्थित है। शांतिप्रिय लोगों के लिये पहली पसंद, यहाँ आपको पर्सनल हेडफोन दिए जाते हैं ताकि शोरगुल न हो, और आप संगीत का मजा भी ले सकें। यहाँ आप स्कूबा डाइविंग का भी शौक पूरा कर सकतेे हैं। Dudhsagar Waterfall दूधसागर जलप्रपात – Dudhsagar Waterfall यह वॉटरफॉल भारत का चौथा सबसे ऊंचा Waterfall है। यहां से निकलता हुआ पानी आपको सफेद दूध जैसा दिखता है। इस कारण इसका नाम दूधसागर वाटरफॉल पड़ा। यहाँ Hiking और Tre